मिल्टन पब्लिक स्कूल का 45वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने दिखाया हुनर, विजेताओं को मिला सम्मान
आगरा के अवधपुरी बोदला स्थित मिल्टन पब्लिक स्कूल में 45वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित वार्षिक उत्सव में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और रोमांचक खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से सभी का दिल जीत लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वार्षिक खेलकूद समारोह का उद्घाटन विद्यालय की निदेशक चित्रा राज, प्रबंध निदेशक डॉ. राहुल राज एवं प्रधानाचार्य डॉ. प्राची राज ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के चेयरपर्सन एवं शिक्षा मनीषी स्व. राजकुमार कुलश्रेष्ठ को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ग्रीन, ब्लू, यलो और रेड हाउस के विद्यार्थियों ने अनुशासित मार्च पास्ट कर गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में कक्षा 3 से 11 तक के छात्रों ने बैलून ड्रिल, रैबिट एंड कैरट रेस, ट्राई साइकिल रेस, काइट ड्रिल, रिंग ड्रिल और डाइस ड्रिल जैसी रोचक गतिविधियों में भाग लिया। वहीं दूसरे चरण में भारत नृत्य, हैट ड्रिल, स्नेक ड्रिल, योगा ड्रिल और रिबन ड्रिल जैसी आकर्षक प्रस्तुतियाँ देखने को मिलीं। समारोह के दौरान खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही छात्रों को बेस्ट एकेडमिक अवार्ड और टॉपर्स अवार्ड के अंतर्गत मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कक्षा 12 की छात्रा जूही वरियानी को विशेष उपलब्धि के लिए एक्टिवा स्कूटर भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. प्राची राज ने विद्यालय की शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं खेल क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों की जानकारी देते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


