12 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेशमिर्जापुर में सनसनीखेज वारदात: सौतेले बेटे ने मां और भाई की बेरहमी...

मिर्जापुर में सनसनीखेज वारदात: सौतेले बेटे ने मां और भाई की बेरहमी से हत्या

राहगीरों की सतर्कता से खुलासा: मिर्जापुर में दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र से मंगलवार तड़के एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मड़िहान बाजार में एक सौतेले बेटे ने संपत्ति और पारिवारिक विवाद में अपनी सौतेली मां और सौतेले भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी शवों को ठिकाने लगाने की कोशिश में जुट गया, लेकिन राहगीरों की सतर्कता से उसका मंसूबा नाकाम हो गया। मृतकों की पहचान स्थानीय बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसायी आयुष गुप्ता (32) और उनकी मां उषा गुप्ता (62) के रूप में हुई है। दोनों की हत्या धारदार हथियार से की गई। हत्या के बाद आरोपी राहुल गुप्ता ने दोनों शवों को ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लादा और उन्हें छिपाने के इरादे से घर से बाहर निकल पड़ा।

रास्ते में मड़िहान तिराहे के पास आयुष गुप्ता का शव ट्रॉली से नीचे गिर गया। इसके बावजूद आरोपी नहीं रुका और उषा गुप्ता के शव को पटेवर मड़िहान ब्रांच नहर में फेंक दिया। लौटते समय जब वह गिरे हुए शव को चादर से ढकने लगा, तभी वहां मौजूद दो राहगीरों को शक हुआ। शोर मचते ही आरोपी घबरा गया और मौके से भागने लगा। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और कुछ ही देर में आरोपी राहुल गुप्ता को ट्रैक्टर-ट्रॉली और हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने मां के शव को नहर में फेंकने की बात स्वीकार की।

पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की टीम ने करीब ढाई घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया। आरोपी की निशानदेही पर पटेवर गांव से करीब साढ़े तीन किलोमीटर दूर हसरा गांव के सामने नहर से उषा गुप्ता का शव बरामद किया गया। इस दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। लोग इस घटना को लेकर स्तब्ध हैं। एडिशनल एसपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और दोनों शवों का पंचनामा कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments