बिग बॉस 19 का घर इस वक्त सबसे बड़े ड्रामे का गवाह बन चुका है, और इस बार सुर्खियों में हैं संगीतकार अमाल मलिक और वाइल्ड कार्ड एंट्री मालती चाहर। दोनों के बीच हुई गरमागरम बहस ने दर्शकों को हैरान कर दिया है — खासकर इसलिए क्योंकि इसमें उनके “पुराने कनेक्शन” का ज़िक्र आया।
नए प्रोमो में दिखाया गया है कि पूल एरिया में अमाल ने मालती से पूछा, “मालती, तुम फिर से मेरे बारे में बात कर रही हो?” बस, फिर क्या था — बात बढ़ी और दोनों के बीच ज़ोरदार झगड़ा हो गया। अमाल ने मालती से कहा कि वो उनका “अनादर” न करें, जबकि मालती ने पलटवार करते हुए उन पर अपने अतीत के बारे में झूठ बोलने का आरोप लगाया।

“हम किसी पार्टी में नहीं मिले थे!” — मालती का दावा
मालती चाहर ने शो में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि अमाल ने उनकी पहली मुलाकात को लेकर सच नहीं बताया। उन्होंने कहा, “मुझे भी पता है तू झूठ बोल रहा है। हम किसी पार्टी में नहीं मिले थे, वो कहानी हमने साथ मिलकर तय की थी। तू कैमरे पर कैसे झूठ बोल सकता है? मेरे पास सबूत हैं, चैट के मैसेज तक!” उनका दावा है कि दोनों पहले से एक-दूसरे को जानते थे और कई बार फ़ोन पर बात भी कर चुके हैं। वहीं अमाल मलिक ने साफ कहा कि वह मालती से सिर्फ़ एक पार्टी में पाँच मिनट के लिए मिले थे।
घरवालों के बीच भी बढ़ा तनाव
इस बहस में बाकी घरवाले भी शामिल हो गए। शहबाज़ और तान्या के बीच भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई। तान्या ने कहा कि अमाल ने उसे बताया था कि वह मालती से बस एक बार मिले थे। इस बयान के बाद माहौल और गरम हो गया।
बिग बॉस 19: हर एपिसोड में बढ़ रहा है सस्पेंस
जहां एक तरफ़ अमाल मलिक का शांत और संगीतमय अंदाज़ इस शो में देखने को मिला था, वहीं अब यह विवाद उनके लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है। दर्शक अब बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि क्या अगले एपिसोड में इस “रिश्ते की सच्चाई” सामने आएगी या नहीं।


