12 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेशमामूली टच पर बेकाबू हुई भीड़, कार चालक को सरेआम मार डाला

मामूली टच पर बेकाबू हुई भीड़, कार चालक को सरेआम मार डाला

परिवार के सामने पीट-पीटकर मार डाला, सड़क पर थम गई एक जिंदगी

पत्नी की मिन्नतें और बच्चों की चीखें भी नहीं रोक सकीं दरिंदगी

अमरोहा जिले के डिडौली क्षेत्र में रविवार को सड़क पर हुआ एक मामूली विवाद देखते ही देखते जघन्य हत्या में बदल गया। गलत दिशा से ओवरटेक कर रही बाइक कार से छू गई, जिसके बाद बाइक सवारों ने कार चला रहे न्यायिक कर्मचारी को सरेआम पीट-पीटकर मार डाला। घटना के दौरान आरोपी इतने उग्र हो गए कि उन्होंने फोन कर अपने रिश्तेदारों को मौके पर बुला लिया और परिवार के सामने ही वारदात को अंजाम दिया।

परिवार संग जा रहे थे राशिद हुसैन

मृतक राशिद हुसैन (38) अमरोहा में सिविल जज जूनियर डिवीजन की अदालत में कर्मचारी थे। वह अपनी पत्नी रुखसार, भतीजे सलमान और तीन छोटे बच्चों के साथ कार से मुरादाबाद के गांव पट्टी जा रहे थे। रास्ते में बंबूगढ़–जोया बाईपास पर पीछे से आई बाइक ने रॉन्ग साइड से ओवरटेक किया और इसी दौरान बाइक कार से हल्की सी टच हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक न तो गिरी और न ही कोई बड़ा नुकसान हुआ, लेकिन बाइक सवार युवकों ने कार में बैठे लोगों से गाली-गलौज शुरू कर दी।

पीछा कर कार रुकवाई, फिर हमला

विवाद बढ़ता देख राशिद हुसैन कार आगे लेकर निकल गए, लेकिन बाइक सवारों ने अपने परिजनों को बुला लिया और कई बाइकों से उनका पीछा किया। डिडौली थाना क्षेत्र में पथकोई–हुसैनपुर पुलिया के पास कार को जबरन रुकवाया गया। इसके बाद राशिद को बाहर खींचकर लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा गया। पत्नी और भतीजे ने बचाने की कोशिश की, बच्चों ने रो-रोकर गुहार लगाई, लेकिन हमलावरों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। आसपास के लोग जुटे तो आरोपी मौके से फरार हो गए।

अस्पताल ले जाते समय मौत

गंभीर हालत में राशिद को पहले नजदीकी निजी अस्पताल और फिर मुरादाबाद रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।

सात के खिलाफ हत्या का मुकदमा

सीओ अभिषेक यादव के अनुसार मृतक के भतीजे की तहरीर पर हुसैनपुर गांव निवासी कलीम, शान, कसीम, नसीम और तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। कसीम और नसीम सगे भाई हैं, जबकि कलीम और शान आपस में रिश्तेदार हैं। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और अन्य की तलाश में चार टीमें गठित की गई हैं।

घर में मातम, पत्नी सदमे में

घटना के बाद से राशिद की पत्नी रुखसार सदमे में हैं। बच्चों की आंखों के सामने पिता की हत्या ने पूरे परिवार को तोड़ दिया है। घर में मातम पसरा है और हर आंख नम है।

फॉरेंसिक जांच जारी

एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल और कार की जांच कर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments