12 C
Agra
Homeमनोरंजनमां बनने के बाद कियारा आडवाणी का बड़ा बयान, बोलीं– काम और...

मां बनने के बाद कियारा आडवाणी का बड़ा बयान, बोलीं– काम और जिंदगी में संतुलन सबसे जरूरी

वर्क-लाइफ बैलेंस पर कियारा आडवाणी की दो टूक, कहा– तनाव किसी के लिए ठीक नहीं

दीपिका पादुकोण द्वारा आठ घंटे की वर्क शिफ्ट की मांग के बाद बॉलीवुड में वर्क–लाइफ बैलेंस को लेकर बहस तेज हो गई है। जहां कई सेलेब्स इस मुद्दे पर खुलकर सामने आ रहे हैं, वहीं अब इस चर्चा में नई-नई मां बनीं कियारा आडवाणी की आवाज भी जुड़ गई है। मां बनने के बाद पहली बार कियारा ने इस बहस पर अपनी सोच साझा की है, जिसमें उन्होंने संतुलन और मानसिक स्वास्थ्य को सबसे अहम बताया।

“अत्यधिक तनाव किसी के लिए भी सही नहीं”

वोग को दिए हालिया इंटरव्यू में कियारा ने कहा कि किसी भी इंडस्ट्री में जरूरत से ज्यादा तनाव न तो प्रोफेशनल लाइफ के लिए अच्छा है और न ही पर्सनल लाइफ के लिए। आठ घंटे काम करने की बहस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने साफ कहा कि उनका काम करने का तरीका तीन मूल बातों पर टिका है—गरिमा, संतुलन और सम्मान। कियारा के मुताबिक, ये सिद्धांत वह न सिर्फ अपने काम में बल्कि अपने घर और प्रोफेशनल टीम के साथ भी अपनाती हैं।

स्क्रिप्ट अब जॉनर से ज्यादा अहम

अपने करियर को लेकर कियारा ने बताया कि वह इस समय नई और दमदार स्क्रिप्ट्स की तलाश में हैं। एक आने वाली बायोपिक को लेकर वह खासा उत्साहित भी हैं। उनका मानना है कि अब उनके किरदार स्टाइल या जॉनर से ज्यादा कहानी की गहराई पर आधारित होते हैं। इसलिए वह किसी भी प्रोजेक्ट को चुनते समय सबसे पहले उसकी कहानी पर ध्यान देती हैं।

मां बनने के बाद बदली प्राथमिकताएं

बेटी के जन्म के बाद कियारा की जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने बताया कि अब मेंटल हेल्थ उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता बन चुकी है। कियारा के शब्दों में, मां बनने के बाद उन्हें नई स्पष्टता और प्रेरणा मिली है, लेकिन इसके साथ ही वह खुद के और दूसरों के मानसिक स्वास्थ्य को भी उतनी ही अहमियत देती हैं।

आगे किन प्रोजेक्ट्स में दिखेंगी कियारा

इस साल जुलाई में कियारा ने बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने सरायाह मल्होत्रा रखा है। वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही यश की फिल्म टॉक्सिक में नजर आएंगी। हाल ही में फिल्म से उनका पहला लुक सामने आया था, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments