चेकिंग के दौरान फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में चैन स्नैचर घायल
आगरा में चैन लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों से पुलिस की देर रात मुठभेड़ हो गई। बृहस्पतिवार रात थाना सिकंदरा पुलिस और सर्विलांस टीम मांगरोल रोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी संदिग्धों को रुकने का इशारा किया गया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उपदेश उर्फ रॉकी नामक आरोपी के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जबकि उसके एक अन्य साथी को मौके से ही दबोच लिया गया।
एसीपी हरिपर्वत अक्षय महाडिक के अनुसार, गिरफ्तार बदमाशों ने 13 दिसंबर को एक महिला से गले की चैन लूटने की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अवैध तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा, वारदात में इस्तेमाल की गई अपाचे मोटरसाइकिल और छीनी गई चैन बेचकर मिले 30 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।


