विवादित बयान पर अनिरुद्धाचार्य की बढ़ीं मुश्किलें, अदालत ने लिया संज्ञान
महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपों में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दर्ज कर लिया गया है। यह मामला अखिल भारत हिंदू महासभा, आगरा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर की ओर से दायर याचिका के आधार पर दर्ज हुआ है, जिसे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्सव गौरव राज की अदालत ने स्वीकार कर लिया। इस प्रकरण में एक जनवरी को वादी के बयान दर्ज किए जाएंगे।
दरअसल, बीते अक्टूबर में सोशल मीडिया पर कथावाचक का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने बेटियों की शादी की उम्र को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। वीडियो में उन्होंने कहा था कि आजकल लड़कियों की शादी 25 वर्ष की उम्र में होती है और उस समय तक वे गलत राह पर जा चुकी होती हैं। इस बयान को लेकर देशभर में विरोध देखने को मिला था। हालांकि, अनिरुद्धाचार्य ने सफाई देते हुए कहा था कि उनके शब्दों को गलत तरीके से पेश किया गया है और वे महिलाओं का सम्मान करते हैं।
इस बयान के विरुद्ध मीरा राठौर ने अदालत का रुख किया था। सुनवाई के बाद अदालत ने परिवाद दर्ज करते हुए मामले को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। परिवाद स्वीकार होने से कथावाचक की कानूनी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। वादी पक्ष के अधिवक्ता के अनुसार, न्यायालय का यह आदेश उनके लिए बड़ी सफलता है। अब अगली सुनवाई एक जनवरी को होगी, जिसमें मीरा राठौर अपने बयान न्यायालय में दर्ज कराएंगी।


