गुरुवार की शाम फतेहाबाद क्षेत्र के पारौली सिकरवार गांव में एक महिला से जुड़े पुराने विवाद ने दो पक्षों के बीच हिंसक रूप ले लिया। कहा-सुनी बढ़ने पर दोनों ओर से लाठियां, डंडे और पत्थर चल गए, जिसमें आठ लोग गंभीर घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में पहुंचाया गया।

जानकारी के मुताबिक, पारौली सिकरवार के शिवदयाल और अर्जुन सिंह के परिवारों के बीच रिश्तेदारी की एक युवती को लेकर लंबे समय से तनाव था। पहले से चल रहा यह विवाद गुरुवार शाम अचानक तेज हो गया और माहौल बिगड़कर मारपीट में बदल गया।
झड़प में शिवदयाल, उनकी मां गुड्डी देवी, मवासी और भागवती बुरी तरह जख्मी हो गए। दूसरी ओर अर्जुन सिंह, उनकी पत्नी गुलकंदी, तथा नगला बीना बसई मोहम्मदपुर (फिरोजाबाद) के बबलू और उनकी पत्नी फूलमाला को भी चोटें आईं।
सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और हालात पर काबू पाया। दोनों पक्षों के बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार ने बताया कि शांति भंग करने वालों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं, किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।


