लालऊ गांव से दो वांछित अपराधी दबोचे, हत्या के प्रयास का मामला
आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के एक मामले में पुलिस ने दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए युवकों में शिवराज सिंह और आयुष चाहर शामिल हैं। दोनों को पुलिस ने बुधवार को लालऊ गांव के पास से हिरासत में लिया।

इस मामले में आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की एक विशेष टीम लगातार जुटी हुई थी। टीम में उपनिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा, शुभम दीक्षित, कादिल शर्मा, हेड कांस्टेबल वीरेश कुमार, तथा कांस्टेबल दीपक शर्मा और सोनू कुमार शामिल थे।
पुलिस को एक मुखबिर से जानकारी मिली थी कि दोनों आरोपी लालऊ गांव के पास किसी स्थान पर जाने की तैयारी में मौजूद हैं। सूचना मिलते ही टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की।
कार्रवाई के दौरान गढ़ी जैतू (थाना कागरौल) निवासी 31 वर्षीय शिवराज सिंह, पुत्र उपेंद्र सिंह, और 28 वर्षीय आयुष चाहर, पुत्र अजयवीर सिंह चाहर को पकड़ा गया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए अदालत में पेश कर दिया गया है।


