23.5 C
Agra
Homeआगरामलपुरा के स्कूल में फायरिंग: परीक्षा के दौरान हंगामा, प्रबंधक समेत पांच...

मलपुरा के स्कूल में फायरिंग: परीक्षा के दौरान हंगामा, प्रबंधक समेत पांच पर मुकदमा दर्ज

परीक्षा के दौरान फायरिंग से मचा हड़कंप, मलपुरा के जेडीएन स्कूल प्रबंधन पर गंभीर धाराओं में केस

मलपुरा के जेडीएन इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एनआईओएस की 12वीं परीक्षा के दौरान फायरिंग की घटना हो गई। घटना के बाद पुलिस ने स्कूल प्रबंधन से जुड़े पांच लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है, हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

छात्रों ने लगाया रिश्वत वसूलने का आरोप

जानकारी के अनुसार, परीक्षा देने आए छात्रों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रशासन उन्हें परीक्षा में पास कराने के नाम पर पैसे वसूल रहा था। जब छात्रों ने विरोध किया तो विवाद बढ़ गया और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इस दौरान स्कूल पक्ष के कुछ लोगों ने हवाई फायरिंग कर दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई और छात्र-छात्राएं इधर-उधर भागने लगे।

पुलिस ने पहुंचकर संभाली स्थिति

घटना की सूचना मिलते ही थाना मलपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। एक छात्र देव को पुलिस ने स्कूल के कमरे से छुड़ाया, जिसे कथित तौर पर स्टाफ ने अंदर बंद कर रखा था।

पांच नामजद आरोपी

पीड़ित छात्रों — देव, विवेक, अब्दुल फरहान, यश दिवाकर, योगेश और विकास चौहान — ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर स्कूल प्रबंधक डॉ. अजय चौधरी, उनके बेटे निखिल चौधरी और शिवम चौधरी, सहयोगी आयुष चाहर और शिवराज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

डीवीआर जब्त, जांच जारी

निरीक्षक सचिन जावला ने बताया कि पुलिस टीमों ने कई ठिकानों पर दबिश दी है और एक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। स्कूल से सीसीटीवी डीवीआर भी जब्त कर लिए गए हैं ताकि फायरिंग की पूरी घटना की सच्चाई सामने आ सके। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे और मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments