मथुरा जिले के मांट क्षेत्र में 14 नवंबर को रहस्यमय तरीके से गायब हुए दो बच्चों की तलाश सोमवार सुबह उस समय समाप्त हो गई, जब ग्रामीणों ने यमुना नदी में उनके शव तैरते हुए देखे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को नदी से बाहर निकालकर परिजनों को जानकारी दे दी।

जानकारी के अनुसार, मांट मूला ईदगाह बस्ती के भोला और प्रिंस 14 नवंबर को अचानक लापता हो गए थे। परिजनों ने लगातार उनकी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। कई दिनों की चिंता और अनिश्चितता के बाद सोमवार को दोनों के शव नदी में मिलने से परिवार सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।
मांट थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि दोनों बालकों के शव बरामद कर लिए गए हैं और घटना की गहन जांच की जा रही है। मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा।


