12 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेशभीषण ठंड का असर: यूपी में 12वीं तक के स्कूल 5 जनवरी...

भीषण ठंड का असर: यूपी में 12वीं तक के स्कूल 5 जनवरी तक बंद

उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है और उत्तर प्रदेश में शीतलहर का असर लगातार तेज़ होता जा रहा है। मौसम की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश सरकार ने एहतियाती कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार यह निर्णय सभी बोर्डों पर लागू होगा, जिसमें CBSE, ICSE और UP बोर्ड के स्कूल शामिल हैं। ठंड से जनजीवन पर पड़ रहे प्रभाव को देखते हुए सीएम योगी ने प्रशासन को अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा है और अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।

शीतलहर से बचाव के लिए मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में कंबल वितरण और अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। साथ ही सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए। इसके लिए रैन बसेरों में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराने और जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने पर विशेष जोर दिया गया है। प्रदेश सरकार का कहना है कि ठंड के इस दौर में आम जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और हालात के अनुसार आगे भी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments