राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। करेड़ा थाना क्षेत्र के चिताम्बा पंचायत के नागा का बाड़िया गांव में एक शराब के नशे में धुत पोते ने अपने ही दादा की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पोते को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

घटना का पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, आरोपी श्रवण बागरिया (21) ने सोमवार को शराब के नशे में पहले अपने चाचा प्रेम बागरिया के साथ झगड़ा किया और मारपीट में उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद श्रवण घर लौट गया।
चाचा ने जब करेड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराने की बात कही, तो दादा मोहनलाल बागरिया (65) ने श्रवण को डांटा और कहा कि परिवार के बड़ों के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए। इसी बात से गुस्से में आकर श्रवण ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाई और दादा पर हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से मोहनलाल की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही करेड़ा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 333, 3(5), 103(1) के तहत मामला दर्ज किया और उसकी तलाश शुरू की।
भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी साधनों के जरिए आरोपी को ट्रेस किया और गिरफ्तार कर लिया।फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे के कारणों और संभावित विवादों का पता लगाया जा सके।


