तिरुवनंतपुरम में खेले गए चौथे महिला टी20 मुकाबले में दर्शकों को चौकों-छक्कों की भरमार देखने को मिली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 221 रन ठोक दिए। जवाब में श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम 191 रन तक ही पहुंच सकी और मुकाबला 30 रनों से गंवा बैठी। दोनों पारियों को मिलाकर कुल 412 रन बने।

ओपनर्स का धमाका
भारत की शुरुआत बेहद आक्रामक रही। शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 162 रनों की विशाल साझेदारी कर डाली। मंधाना ने 80 रन की पारी खेली, जबकि शेफाली 79 रन बनाकर आउट हुईं। अंतिम ओवरों में ऋचा घोष ने 16 गेंदों पर 40 रन बनाकर स्कोर को 220 के पार पहुंचाया।
अट्टापट्टू की कोशिश नाकाम
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने 52 रनों की जुझारू पारी खेली। हासिनी परेरा (33), इमेशा दुलानी (29) और निलाक्षिका सिल्वा (23) ने भी हाथ खोले, लेकिन रन-रेट का दबाव बना रहा। भारतीय गेंदबाजों की सधी हुई लाइन-लेंथ के आगे श्रीलंका 6 विकेट पर 191 रन ही बना सका।
खास रिकॉर्ड
इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में एक दिलचस्प रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ। महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह पहला मौका है जब किसी मैच में 400 से ज्यादा रन बने, लेकिन किसी बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया। कुल तीन अर्धशतक जरूर आए, पर कोई भी पारी तीन अंकों तक नहीं पहुंच सकी।


