21.1 C
Agra
Homeदुनियाभारत-पाक शांति प्रयासों पर ट्रंप को मिला रुबियो का समर्थन

भारत-पाक शांति प्रयासों पर ट्रंप को मिला रुबियो का समर्थन

Marco Rubio

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने मंगलवार को दावा किया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल में कई अहम अंतरराष्ट्रीय विवादों को शांत कराने में बड़ी भूमिका निभाई है, जिनमें भारत और पाकिस्तान जैसे संवेदनशील देशों के बीच तनाव कम करना भी शामिल है।

व्हाइट हाउस में आयोजित कैबिनेट बैठक के दौरान रुबियो ने कहा कि लंबे समय बाद अमेरिकी विदेश नीति को पहली बार इस कसौटी पर परखा जा रहा है कि किसी फैसले से अमेरिका कितना सुरक्षित, मज़बूत और आर्थिक रूप से मजबूत बनेगा। उन्होंने ज़ोर देकर कहा, “अगर कोई कदम अमेरिका के हित में है तो राष्ट्रपति उसके समर्थन में रहते हैं, और यदि नहीं है तो वे उसके विरोध में खड़े होते हैं। यही साफ सोच असली बदलाव लेकर आ रही है।”

रुबियो ने बताया कि कई जटिल शांति प्रयासों में ट्रंप ने अहम योगदान दिया है। उन्होंने विशेष रूप से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव घटाने और कंबोडिया-थाईलैंड जैसे कठिन मामलों का उल्लेख करते हुए कहा कि विदेश नीति को नई दिशा देने का श्रेय राष्ट्रपति को मिलना चाहिए।

कैबिनेट बैठक में ट्रंप ने भी अपने दावों को दोहराते हुए कहा कि उनके प्रयासों से दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में “आठ युद्ध” रुकवाए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हर शांति पहल के लिए उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार दिया जाना चाहिए। रूस-यूक्रेन संघर्ष का जिक्र करते हुए उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में इस मोर्चे पर भी बड़ी सफलता मिल सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments