भारत के केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने न्यूजीलैंड की अपनी चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दौरान कहा कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुक्त व्यापार समझौता (FTA) अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। उन्होंने भरोसा जताया कि दोनों देशों के बीच लंबे समय से चल रही वार्ताएं अब निर्णायक मोड़ पर हैं और जल्द ही एक ऐतिहासिक समझौता सामने आएगा।

प्रगति की समीक्षा और सकारात्मक संकेत
गोयल ने न्यूजीलैंड के वाणिज्य मंत्री टॉड मैकक्ले के साथ हुई बैठक के बाद कहा कि दोनों पक्षों ने FTA वार्ताओं की गहन समीक्षा की है और अधिकांश मुद्दों पर सहमति बन चुकी है। उन्होंने बताया कि शेष कुछ बिंदुओं पर भी “आपसी सहयोग और समझ” के माहौल में चर्चा जारी है। गोयल ने कहा, “यह यात्रा भारत-न्यूजीलैंड आर्थिक साझेदारी के लिए एक नया अध्याय खोलेगी। हम बहुत जल्द मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।”
व्यापार को नई उड़ान
वर्तमान में भारत और न्यूजीलैंड के बीच द्विपक्षीय व्यापार लगभग 1.5 अरब अमेरिकी डॉलर का है। न्यूजीलैंड के मंत्री टॉड मैकक्ले ने बताया कि FTA लागू होने के बाद यह व्यापारिक आंकड़ा कई गुना बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष दोनों देशों के बीच व्यापार में लगभग 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो दोनों अर्थव्यवस्थाओं के लिए उत्साहजनक संकेत है। मैकक्ले ने यह भी कहा, “हम ऐसा समझौता तैयार कर रहे हैं जो भारतीय कंपनियों को न्यूजीलैंड में और न्यूजीलैंड की कंपनियों को भारत में नए अवसर उपलब्ध कराएगा। इससे कृषि प्रौद्योगिकी, विज्ञान और नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूती मिलेगी।”
अगले सप्ताह भारत दौरे पर आएंगे न्यूजीलैंड मंत्री
FTA को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए टॉड मैकक्ले अगले सप्ताह भारत का दौरा करेंगे। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के अधिकारी समझौते की अंतिम रूपरेखा तय करेंगे। इस कदम से उम्मीद की जा रही है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच आर्थिक संबंधों में नई ऊर्जा आएगी और व्यापारिक साझेदारी एक मजबूत दिशा में आगे बढ़ेगी।


