25.6 C
Agra
Homeदेशभारत को वैश्विक लोकतांत्रिक मंच पर बड़ी उपलब्धि

भारत को वैश्विक लोकतांत्रिक मंच पर बड़ी उपलब्धि

International IDEA की अध्यक्षता करेंगे CEC ज्ञानेश कुमार

भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार 3 दिसंबर 2025 को स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंस (International IDEA) के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे। यह दायित्व भारत को सौंपा जाना भारत निर्वाचन आयोग तथा देशभर के चुनावकर्मियों द्वारा संचालित विश्वसनीय, स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव व्यवस्था की अंतरराष्ट्रीय स्वीकार्यता का प्रतीक है।

इंटरनेशनल IDEA: लोकतंत्र को मजबूत करने वाला वैश्विक संगठन

साल 1995 में गठित इंटरनेशनल IDEA एक अंतर-सरकारी संस्था है, जिसका उद्देश्य लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को सुदृढ़ करना है। वर्तमान में इसके 35 पूर्ण सदस्य देश हैं, जबकि अमेरिका और जापान प्रेक्षक देश के रूप में इससे जुड़े हुए हैं। वर्ष 2003 से इस संगठन को संयुक्त राष्ट्र महासभा में आधिकारिक पर्यवेक्षक का दर्जा प्राप्त है।

भारत की अहम भूमिका

भारत इंटरनेशनल IDEA के संस्थापक सदस्यों में शामिल है और इसकी गतिविधियों में लगातार सक्रिय भागीदारी निभाता रहा है। चुनावी अनुसंधान, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और क्षमता विकास पहलों में भारत का योगदान महत्वपूर्ण माना जाता है। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में, जहाँ 90 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, भारत के पास चुनाव प्रबंधन का व्यापक अनुभव है।

वैश्विक चुनाव प्रबंधन को मिलेगा लाभ

वर्ष 2026 में अध्यक्ष पद पर भारत की अगुवाई से इंटरनेशनल IDEA के माध्यम से दुनिया भर के निर्वाचन प्रबंधन निकायों को बेहतर प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन मिल सकेगा। इससे लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूती मिलेगी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निष्पक्ष एवं प्रभावी चुनाव प्रणालियों को बढ़ावा मिलेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments