9.9 C
Agra
Homeमनोरंजनबॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का तूफान, देश–विदेश में मचा रही है रिकॉर्ड्स...

बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का तूफान, देश–विदेश में मचा रही है रिकॉर्ड्स की बारिश

रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ बनी साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, बाहुबली को भी छोड़ा पीछे

बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों अगर किसी एक फिल्म का राज चल रहा है, तो वह है धुरंधररणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की इस जबरदस्त स्पाई-थ्रिलर ने रिलीज़ के साथ ही ऐसा तूफान खड़ा किया कि पूरी इंडस्ट्री में इसकी गूंज सुनाई देने लगी। 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों को दीवाना बनाया, बल्कि क्रिटिक्स से भी खुलकर तारीफें बटोरीं। सोशल मीडिया हो या थिएटर की कतारें—हर जगह ‘धुरंधर’ की ही चर्चा है। आलम यह है कि इसके आगे दूसरी फिल्मों को टिके रहना मुश्किल हो गया है।

20 दिन बाद भी कमाई में दम

रिलीज़ के 20 दिन बाद भी ‘धुरंधर’ की रफ्तार थमती नहीं दिख रही। भले ही 18वें दिन फिल्म की कमाई में करीब 57% की गिरावट आई और उस दिन कलेक्शन 16.5 करोड़ रहा, लेकिन वीकेंड आते ही फिल्म ने फिर से जोरदार वापसी कर ली। तीसरे रविवार को फिल्म ने 38.5 करोड़ रुपये कमा कर साफ कर दिया कि दर्शकों का भरोसा अब भी कायम है। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, तीसरे बुधवार यानी 20वें दिन फिल्म ने 17.75 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया। इसके साथ ही भारत में इसका कुल नेट कलेक्शन 707.4 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। 24 दिसंबर को हिंदी ऑक्यूपेंसी 32.52% रही, जो यह साबित करती है कि वीकडेज़ में भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ट्रेड पंडितों का मानना है कि क्रिसमस की छुट्टियां फिल्म की कमाई को और मजबूती दे सकती हैं।

विदेशों में भी ‘धुरंधर’ का दबदबा

भारत के साथ-साथ ओवरसीज मार्केट में भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ अब तक 907.4 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। इसमें से करीब 200 करोड़ रुपये विदेशों से आए हैं, जो रणवीर सिंह की ग्लोबल फैन फॉलोइंग को साफ दिखाता है। सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि फिल्म ने बाहुबली: द बिगिनिंग के लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है। एस एस राजामौली की इस आइकॉनिक फिल्म ने 2015 में लगभग 650 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर

‘धुरंधर’ अब आधिकारिक तौर पर इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इसने छावा और कांतारा चैप्टर 1 जैसी फिल्मों के 800 करोड़ क्लब को भी पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं, ट्रेड एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही पठान के 1055 करोड़ के वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड को भी चुनौती दे सकती है। खास बात यह है कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ पहले ही ‘पठान’ से आगे निकल चुकी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments