23.5 C
Agra
Homeआगराबैनई पैंठ को बचाने के लिए किसानों की हुंकार, बरहन में भाकियू...

बैनई पैंठ को बचाने के लिए किसानों की हुंकार, बरहन में भाकियू भानू की महापंचायत

आगरा (बरहन): बरहन क्षेत्र के बैनई पैंठ में गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन (भानू) के बैनर तले एक विशाल महापंचायत का आयोजन हुआ। पंचायत में किसानों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई और बैनई पैंठ को बचाने के लिए एकजुट संघर्ष का संकल्प लिया गया। नेताओं ने किसानों की अनदेखी पर कड़ा रोष व्यक्त किया। भाकियू भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि आज़ादी के 77 वर्ष बाद भी किसान गुलामी की जंजीरों में जकड़े हुए हैं। राजनीतिक दलों ने किसानों को केवल वोट बैंक बनाकर रखा है। उन्होंने सभी किसान संगठनों से एक संयुक्त मोर्चा बनाकर किसान हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया।

सिस्टम सुधार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशुमान ठाकुर ने पंचायत में बैनई पैंठ की जमीन से जुड़े विवाद को उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि बैनई पैंठ के मालिक बृजेश चौधरी की भूमि को धोखाधड़ी के ज़रिए हड़पने की कोशिश की जा रही है। ठाकुर ने किसानों से एकजुट होकर इस लड़ाई को मजबूत बनाने की अपील की। महापंचायत में नेताओं ने डीएपी और यूरिया की किल्लत तथा स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में भी आवाज़ उठाई। किसानों का कहना था कि स्मार्ट मीटर व्यवस्था मजदूरों और किसानों के साथ खुला अन्याय है।

बैठक के समापन के बाद किसान प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी एत्मादपुर सुमित कुमार को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर भाकियू भानू के राष्ट्रीय प्रवक्ता बच्चू सिंह चौहान, बॉबी यादव, हजारी लाल यादव, महाराज सिंह, किसान यादव सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। पंचायत का संचालन डाॅ. महेश चौधरी ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments