23.9 C
Agra
Homeबिहारबेगूसराय में जदयू नेता की गोली मारकर हत्या, गांव में दहशत

बेगूसराय में जदयू नेता की गोली मारकर हत्या, गांव में दहशत

बेगूसराय जिले के छौड़ाही थाना क्षेत्र अंतर्गत पीर नगर गांव में अपराधियों ने देर रात कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष निलेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और ग्रामीणों के बीच डर का माहौल व्याप्त है। परिजनों के मुताबिक निलेश कुमार रात में खाना खाने के बाद भैंस के बथान में सो रहे थे। इसी दौरान 8–9 की संख्या में पहुंचे हथियारबंद हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। निलेश कुमार को तीन गोलियां लगीं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

हथियार लहराते हुए भागे हमलावर

गोली चलने की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े, तब तक बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो चुके थे। मृतक गांव के सक्रिय राजनीतिक कार्यकर्ता थे और जदयू में पूर्व में प्रखंड अध्यक्ष का पद संभाल चुके थे।

जमीन विवाद बना वजह

परिजनों ने हत्या के पीछे गांव के ही ब्रजेश कुमार पर शक जताया है। बताया गया है कि दोनों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। वर्ष 2019 में इसका मामला थाने तक पहुंच चुका था। परिजनों का आरोप है कि ब्रजेश पहले से कई आपराधिक मामलों में नामजद है और फरार रहते हुए इस वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस का आधिकारिक बयान

एसपी मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या जमीन विवाद से जुड़ी प्रतीत हो रही है। मामले की जांच के लिए डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। पुलिस ने एक संदिग्ध ब्रजेश कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस जांच में जुटी

छौड़ाही थाना को 09 दिसंबर की देर रात सूचना मिली कि पीर नगर वार्ड संख्या-10 में भैंस के बथान में सो रहे निलेश कुमार (37 वर्ष), पिता रामबली महतो, की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही है, जबकि एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है।

इलाके में दहशत

इस हत्या के बाद पूरे गांव में आक्रोश और भय का माहौल बना हुआ है। परिजन आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments