23.5 C
Agra
Homeआगराबेकाबू डंपर ने छीनी तीन ज़िंदगियाँ, मां-बेटी और मामा की दर्दनाक मौत

बेकाबू डंपर ने छीनी तीन ज़िंदगियाँ, मां-बेटी और मामा की दर्दनाक मौत

धौलपुर ज़िले के मनिया क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे-44 पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार परिवार को रौंद दिया। हादसे में मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल मामा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मनिया थाना पुलिस के अनुसार, मध्यप्रदेश के मुरैना ज़िले के अंबाह थाना क्षेत्र के हाथीगांव निवासी मनोज तोमर (38) अपनी भांजी लाडो (26) और उसकी तीन वर्षीय बेटी रिया के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। वे अपनी बीमार बहन को सैंया ब्लॉक के बिरहरू गांव में देखने आए थे।

जब तीनों मनिया थाने के सामने हाईवे पार कर रहे थे, तभी पीछे से आ रहे एक बेकाबू डंपर ने बाइक को ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक दूर तक घिसट गई और लाडो व उनकी नन्ही बेटी रिया डंपर के पहियों के नीचे आ गईं। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मनोज को गंभीर हालत में एंबुलेंस से जिला अस्पताल धौलपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।

हादसे के बाद आरोपी डंपर चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सुआ का बाग इलाके से डंपर को बरामद कर लिया। मनिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सैंया ब्लॉक के बिरहरू गांव में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्य और ग्रामीण धौलपुर के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि लाडो की शादी चार साल पहले भरतपुर ज़िले के रूपवास थाना क्षेत्र के कराई गांव निवासी राजा से हुई थी। हादसे की खबर सुनते ही पति और ससुराल पक्ष भी सदमे में है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments