सरकारी क्षेत्र की कंपनी BEML लिमिटेड को बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (BMRCL) से बड़ा ठेका हाथ लगा है। कंपनी को मेट्रो प्रोजेक्ट के दूसरे चरण के तहत अतिरिक्त ट्रेनसेट की सप्लाई के लिए 414 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट बेंगलुरु मेट्रो नेटवर्क के विस्तार और शहर की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की योजना के तहत दिया गया है।

BEML ने बुधवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि यह ऑर्डर फेज-2 प्रोजेक्ट के लिए अतिरिक्त मेट्रो ट्रेनसेट की आपूर्ति से जुड़ा है। हालांकि, कंपनी ने अभी ट्रेन की डिलीवरी टाइमलाइन या तकनीकी स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है। आमतौर पर एक ट्रेनसेट में इंजन, कोच और अन्य जरूरी रेलवे सिस्टम शामिल होते हैं।
पहले भी मिला था बड़ा ऑर्डर
इससे पहले BEML को BMRCL से 7 अतिरिक्त मेट्रो ट्रेनों की आपूर्ति के लिए 405 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिल चुका है। लगातार मिल रहे ये ऑर्डर कंपनी की ऑर्डर बुक को काफी मजबूत कर रहे हैं।
तीन प्रमुख सेक्टरों में काम करती है कंपनी
BEML देश की प्रमुख पब्लिक सेक्टर कंपनियों में शामिल है और यह डिफेंस एवं एयरोनॉटिक्स, माइनिंग व कंस्ट्रक्शन उपकरण, तथा रेल एवं मेट्रो सेक्टर में अपनी सेवाएं देती है।
शेयरों में मामूली गिरावट
इस बड़े ऑर्डर के बावजूद बुधवार को कंपनी के शेयरों में हल्की कमजोरी देखने को मिली। बीएसई पर BEML का शेयर 0.56% गिरकर 1781.55 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान शेयर ने 1800 रुपये का हाई और 1753.25 रुपये का लो स्तर छुआ। फिलहाल शेयर अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर 2437.43 रुपये से काफी नीचे ट्रेड कर रहा है, जबकि इसका 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 1173.18 रुपये रहा है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप करीब 14,838 करोड़ रुपये है।


