दिनदहाड़े कैश वैन से करोड़ों की लूट, नकली RBI टीम ने दिया वारदात को अंजाम

बेंगलुरु में बुधवार दोपहर एक बेहद चौंकाने वाली वारदात सामने आई, जिसमें नकदी ले जा रही एक CMS कैश वैन से लगभग सात करोड़ रुपये लूट लिए गए। घटना सिद्धपुरा थाना क्षेत्र में अशोक स्तंभ के करीब हुई। पुलिस के मुताबिक, लूट को अंजाम देने वाले गिरोह ने खुद को भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) का अधिकारी बताकर वैन को रुकवाया।
घटना तब हुई जब CMS की कैश वैन HDFC बैंक की जेपी नगर शाखा से रकम लेकर आगे बढ़ रही थी। अचानक एक टोयोटा इनोवा ने वैन के सामने गाड़ी रोक दी। इनोवा से उतरे कुछ लोग सरकारी स्टिकर लगी कार में आए थे और उन्होंने पूरा विश्वास जताते हुए वैन स्टाफ को बताया कि वे दस्तावेज़ों की जांच के लिए भेजे गए हैं।
कर्मचारियों के पास पहुँचकर उन्होंने कागज़ात की जांच का बहाना बनाकर नकदी को अपनी गाड़ी में ट्रांसफर करवा लिया। इसके बाद संदिग्धों ने वैन के स्टाफ को जबरन अपनी कार में बैठाया और डेयरी सर्कल की ओर निकल पड़े। वहाँ कर्मचारियों को उतारकर वे करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गए।
कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा कि शहर में इस तरह की घटना शायद पहली बार देखी गई है और पुलिस तेजी से मामले की जांच कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
बेंगलुरु पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह ने बताया कि वैन से लगभग सात करोड़ रुपये ले जाए जाने की आशंका है, लेकिन कैश वैन चालक द्वारा दी गई जानकारी स्पष्ट नहीं होने के कारण रकम की पुष्टि अभी बाकी है। पुलिस सभी CCTV फुटेज खंगाल रही है और मामले कीसंबंधित धाराओं के तहत CMS Inno Systems Ltd. के शिकायत पत्र पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।


