शर्मनाक खुलासा: पिता ने बहू के साथ संबंधों का राज खुलने पर बेटे की ले ली जान

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने ही बेटे की निर्ममता से हत्या कर दी, और इसका कारण था उसकी बहू के साथ चल रहा अवैध संबंध। पुलिस द्वारा इस मामले का खुलासा किए जाने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
घटना कैसे सामने आई?
जानकारी के मुताबिक, नांगल थाना इलाके के तिसोतरा गांव में रहने वाला 60 वर्षीय सुभाष अपनी ही बहू के साथ कथित रूप से अनुचित संबंध रख रहा था। एक दिन उसका बेटा सौरभ (30) अचानक इस काले राज का गवाह बन गया, जिसके बाद स्थिति भयावह मोड़ ले ली।
14 नवंबर को पिता सुभाष ने थाने पहुंचकर बेटे की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई और अगले दिन दावा किया कि उसका शव गांव के पास गन्ने के खेत में मिला है। उसने कहानी गढ़ते हुए कहा कि किसी जंगली जानवर के हमले में बेटे की जान चली गई।
पोस्टमार्टम ने खोली सच्चाई
पुलिस को तब शक हुआ जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि युवक की मौत धारदार हथियार से हुई चोटों के कारण हुई थी, न कि जानवर के हमले से। इसके बाद पुलिस ने सुभाष से कड़ी पूछताछ की, जिसमें उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
कब और कैसे हुई हत्या?
आरोपी ने बताया कि 12 नवंबर को जब सौरभ खेत में पहुंचा और उसने पिता को बहू के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा, तो विवाद बढ़ गया। इसी दौरान सुभाष ने गुस्से और भय के कारण कुदाल से बेटे पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने हथियार और एक देसी तमंचा भी बरामद कर लिया है।


