बिग बॉस 19 के ताज़ा एपिसोड में एक बातचीत ने अचानक सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ा दी है। टास्क के बाद जब तान्या मित्तल ने कुनिका सदानंद से बताया कि वह मालती चाहर के बर्ताव से परेशान थीं, तभी कुनिका ने ऐसा कमेंट कर दिया जिसने पूरी बहस को एक अलग मोड़ दे दिया।

कुनिका का विवादित दावा
तान्या से बातचीत के दौरान कुनिका ने कहा—
“मुझे पूरा शक है कि मालती लेस्बियन हैं।”
तान्या ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन कुनिका ने बात को आगे बढ़ाते हुए मालती के हाव-भाव और बातचीत के तरीके को इसकी वजह बताया। उनकी यही टिप्पणी सोशल मीडिया पर भारी विरोध का कारण बन गई।
यूजर्स का गुस्सा फूटा
सोशल मीडिया पर कई दर्शकों ने कुनिका की बात को अनुचित और असंवेदनशील बताया।
कई कमेंट्स में यूजर्स ने लिखा कि नेशनल टीवी पर किसी की सेक्शुअलिटी पर सवाल उठाना गलत है।
कुछ दर्शकों ने कहा कि वीकेंड का वार पर उन्हें इसका जवाब ज़रूर मिलेगा।
वहीं, तान्या मित्तल को लेकर फैंस का कहना है कि वह इस बातचीत में शामिल तो थीं, लेकिन उन्होंने कोई गलत बात नहीं कही, इसलिए उन्हें ट्रोल करना ठीक नहीं।
इस हफ्ते रोहित शेट्टी करेंगे घरवालों की क्लास
सलमान खान की जगह इस वीकेंड रोहित शेट्टी एपिसोड को होस्ट करते नज़र आएंगे। रिलीज़ हुए प्रोमो में दिखाया गया है कि रोहित शेट्टी घरवालों को बिग बॉस को पक्षपाती कहने पर डांटते दिखेंगे। खासकर अमाल मलिक और शहबाज बदेशा को वह कड़ा रियेलिटी चेक देते दिखाई देंगे।


