अफ्रीकी देश कांगो से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहां एक खदान में बना पुल टूट जाने से बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई। स्थानीय प्रशासन ने रविवार को बताया कि दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में शनिवार को हुए इस हादसे में कम से कम 32 लोग मारे गए हैं, जबकि कुछ रिपोर्टें मृतकों की संख्या 40 के पार होने की बात कह रही हैं। यह घटना मुलोंडो क्षेत्र स्थित कलांडो खदान में घटी।

हादसे का कारण क्या था?
मिली जानकारी के अनुसार, तांबा और कोबाल्ट की इस खदान में भारी भीड़ के कारण पुल पर दबाव बढ़ गया था, जिसके चलते वह टूट गया। प्रांतीय गृह मंत्री रॉय कौम्बा मायोंडे ने बताया कि भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका के कारण प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई थी, फिर भी अवैध तरीके से खनन करने वाले लोग ज़बरन अंदर घुस गए थे।
रिपोर्ट में क्या कहा गया?
कांगो की कारीगरी और छोटे स्तर पर खनन सहायता सेवा ने रिपोर्ट जारी कर बताया कि घटना के दौरान वहां मौजूद सैनिकों ने गोलीबारी की, जिससे खनिकों में अफरा-तफरी मच गई। घबराए लोग पुल की ओर दौड़े, और अचानक पुल गिरने से भारी संख्या में लोग मलबे में दब गए। रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि इस हादसे में कम से कम 40 लोगों की मौत हुई होगी।
यह भी सामने आया है कि खदान स्थल पर सैनिकों की तैनाती ‘वाइल्डकैट’ खनन समूह और वैध संचालन करने वाले संस्थानों के बीच चल रहे विवाद का हिस्सा थी।


