23.5 C
Agra
Homeशिक्षाबारहवीं के बाद मैनेजमेंट में करियर? जानें देश के टॉप 10 मैनेजमेंट...

बारहवीं के बाद मैनेजमेंट में करियर? जानें देश के टॉप 10 मैनेजमेंट कॉलेज

मैनेजमेंट पढ़ना चाहते हैं? सबसे बेहतरीन कॉलेजों की पूरी सूची यहाँ देखें

अगर आप 12वीं कक्षा पूरी कर चुके हैं या अभी पढ़ाई कर रहे हैं और मैनेजमेंट फील्ड में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए सही कॉलेज चुनना सबसे बड़ा सवाल होता है। ज़्यादातर छात्र यही सोचते रह जाते हैं कि कौन सा मैनेजमेंट कॉलेज सबसे अच्छा है और कहाँ से पढ़ाई शुरू की जाए। इसी उलझन को दूर करने के लिए हम आपके लिए देश के शीर्ष मैनेजमेंट संस्थानों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो NIRF Ranking 2024 पर आधारित है।

देश का नंबर 1 मैनेजमेंट कॉलेज

NIRF रैंकिंग के अनुसार भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) देश का नंबर 1 मैनेजमेंट कॉलेज है। यह संस्थान वर्षों से अपनी उत्कृष्ट शिक्षा, प्लेसमेंट और फैकल्टी के लिए जाना जाता है। इसके अलावा देश के अन्य बेहतरीन मैनेजमेंट कॉलेजों की सूची नीचे दी गई है—

भारत के टॉप 10 मैनेजमेंट कॉलेज

  1. IIM Ahmedabad – रैंक 1
  2. IIM Bangalore – रैंक 2
  3. IIM Kozhikode – रैंक 3
  4. IIT Delhi (Department of Management Studies) – रैंक 4
  5. IIM Lucknow – रैंक 5
  6. IIM Mumbai – रैंक 6
  7. IIM Calcutta – रैंक 7
  8. IIM Indore – रैंक 8
  9. Management Development Institute (MDI), Gurugram – रैंक 9
  10. XLRI Jamshedpur – रैंक 10

इन शीर्ष संस्थानों में दाखिला पाना आसान नहीं है। छात्रों को CAT जैसे कठिन प्रवेश परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करना पड़ता है और उसके बाद इंटरव्यू राउंड भी क्लियर करना होता है।अगर आप मैनेजमेंट में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो यह सूची आपके लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकती है और आपको सही दिशा तय करने में मदद करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments