बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सोमवार को झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचीं, जहां उन्होंने पूरे विधि-विधान के साथ भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। यह मंदिर देश के बारह ज्योतिर्लिंगों में गिना जाता है और शिव भक्तों के लिए अत्यंत पवित्र माना जाता है। मंदिर परिसर में शिव मंत्रों का जाप, भजन और रुद्राभिषेक जैसी परंपरागत पूजा विधियों के बीच कंगना भी श्रद्धा में लीन नजर आईं। इस दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों से आए भक्तों की भी भारी भीड़ देखी गई।
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दर्शन की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “आज वैद्यनाथ और वासुकी धाम के दर्शन किए। यह मेरा नौवां ज्योतिर्लिंग है। अभी तीन बाकी हैं और दिसंबर खत्म होने से पहले सभी 12 ज्योतिर्लिंग पूरे करने का संकल्प है।” उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस उनकी आस्था और संकल्प की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर भी खुलकर बोलीं कंगना
धार्मिक यात्रा के साथ-साथ कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों को लेकर भी चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने निर्देशक आदित्य धर की फिल्म धुरंधर की जमकर सराहना की। इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने लिखा कि फिल्म देखते समय वह खुद को ताली और सीटियां बजाने से रोक नहीं पाईं। उन्होंने फिल्म की सोच, प्रस्तुति और निर्देशन को बेहतरीन बताया और आदित्य धर को बॉलीवुड का “असली धुरंधर” करार दिया। कंगना ने यह भी कहा कि फिल्म का मकसद और उसका प्रभाव दर्शकों पर साफ नजर आता है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ कई सेलेब्रिटीज का भी भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त और आर. माधवन अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं, और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।


