9.9 C
Agra
Homeदेशबाड़मेर में एमडी ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़

बाड़मेर में एमडी ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़

बाड़मेर जिले में पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर करारा प्रहार करते हुए एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। सदर थाना क्षेत्र के केरली–आदर्श चवा इलाके में चल रही एमडी ड्रग्स बनाने की गुप्त फैक्ट्री पर छापा मारकर पुलिस ने करीब 40 किलो तैयार एमडी ड्रग्स जब्त की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत लगभग 80 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

रसायन और मशीनरी का बड़ा जखीरा बरामद
छापामारी के दौरान पुलिस को ड्रग्स निर्माण में इस्तेमाल होने वाले भारी मात्रा में केमिकल, मशीनें और अत्याधुनिक उपकरण मिले। अधिकारियों के अनुसार, जब्त रसायनों से करीब 50 करोड़ रुपये मूल्य की अतिरिक्त एमडी ड्रग्स तैयार की जा सकती थी। इस तरह बरामद सामग्री की कुल कीमत करीब 85 करोड़ रुपये आंकी गई है।

गुप्त सूचना पर संयुक्त टीम की दबिश
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि आदर्श चवा इलाके के एक मकान में अवैध एमडी फैक्ट्री संचालित हो रही है। इस इनपुट पर डीएसटी और सदर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी। कार्रवाई के दौरान मकान से तैयार मादक पदार्थ और निर्माण में प्रयुक्त सामग्री बरामद की गई।

मकान मालिक गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
मौके से मकान मालिक भैराराम जाट को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, इस अवैध फैक्ट्री का मुख्य साजिशकर्ता कुख्यात तस्कर मोटाराम जाट है। उसके साथ दिनेश गिरी और एक अन्य फौजी की संलिप्तता भी सामने आई है। ये सभी फिलहाल फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।

बरामदगी का विवरण और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने 39 किलो 777 ग्राम एमडी ड्रग्स, 99 किलो 931 ग्राम केमिकल, कांच के बर्तन, वैक्यूम पंप, पाइप, डिजिटल थर्मामीटर, भट्टियां, मशीनें, प्लास्टिक टंकियां, इलेक्ट्रॉनिक कांटा और दो लग्जरी वाहन जब्त किए हैं। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी ड्रग्स तैयार करने के बाद मशीनों के पुर्जे खोलकर अलग-अलग स्थानों पर छिपा देते थे, ताकि पकड़े न जा सकें। थाना सदर में मामला दर्ज कर पुलिस अब पूरे तस्करी नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments