बांग्लादेश में आगामी राष्ट्रीय चुनावों से पहले राजनीतिक तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में युवा नेता उस्मान हादी की हत्या के बाद अब बांग्लादेश राष्ट्रवादी पार्टी (बीएनपी) की स्वयंसेवी शाखा स्वेच्छासेवक दल के महासचिव अजीजुर रहमान मुसब्बीर की ढाका में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना ने देश की सुरक्षा व्यवस्था और अंतरिम सरकार की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस और पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार रात करीब 8:30 बजे राजधानी ढाका के कारवान बाजार इलाके में सुपर स्टार होटल के पास अज्ञात हमलावरों ने मुसब्बीर को निशाना बनाया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें पंथापथ स्थित बीआरबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हमले में सुफियान मसूद नामक एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है, जो तेजगांव थाना वन श्रमिक संघ के महासचिव बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना से कुछ देर पहले मुसब्बीर एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर होटल से बाहर निकले थे और पास की गली से गुजर रहे थे, तभी दो हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी और पैदल ही फरार हो गए।
घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और बीएनपी कार्यकर्ताओं समेत स्थानीय लोगों ने सोनारगांव चौराहे के पास विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है और हमलावरों की तलाश जारी है। बीएनपी नेताओं का कहना है कि मुसब्बीर अवामी लीग सरकार के कार्यकाल में कई राजनीतिक मामलों में जेल जा चुके थे और लंबे समय तक उत्पीड़न का सामना कर चुके थे।
गौरतलब है कि 12 फरवरी को होने वाले राष्ट्रीय चुनावों से पहले लगातार हो रही राजनीतिक हत्याओं ने मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार की निष्पक्षता और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इससे पहले उस्मान हादी के परिजनों ने भी उनकी हत्या के पीछे चुनाव टालने की साजिश का आरोप लगाया था।


