23.5 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेशबहराइच-लखनऊ हाईवे पर भीषण हादसा: ट्रेलर की चपेट में चार की मौत,...

बहराइच-लखनऊ हाईवे पर भीषण हादसा: ट्रेलर की चपेट में चार की मौत, एक साल का बच्चा भी शामिल

बहराइच। बुधवार की सुबह लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक हृदयविदारक सड़क हादसा हो गया। मदन कोठी चौराहे के पास फखरपुर की दिशा से आ रहा गिट्टी लदा ट्रेलर (UP 78 JN 9855) अचानक अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रही बाइक (UP 40 BF 9163) से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक साल का मासूम बच्चा भी शामिल है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय कोहरा छाया हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि ट्रेलर चालक को झपकी आने या दृश्यता कम होने के कारण वाहन से नियंत्रण हट गया। अनियंत्रित ट्रेलर सड़क किनारे खाई में जा गिरा। टक्कर के बाद ट्रेलर चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलते ही फखरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मोर्चरी भेज दिया। थाना प्रभारी ब्रह्मा गोड़ ने बताया कि मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि, बाइक का रजिस्ट्रेशन विजय कुमार सिंह पुत्र रामकुमार, निवासी लालुही (जनपद बहराइच) के नाम पर पाया गया है। उनसे संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन फोन रिसीव नहीं हो सका। फिलहाल ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य है और पुलिस ने इलाके में शांति बनाए रखी है। मृतकों की पहचान और उनके परिजनों की खोज जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments