बलरामपुर में भोर के समय भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, 25 घायल

बलरामपुर कोतवाली देहात क्षेत्र के फुलवरिया बाईपास पर मंगलवार तड़के करीब साढ़े चार बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सोनौली से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट बस सामने से आ रहे मालवाहक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में कुछ ही पलों में आग लग गई।
हादसे में मौके पर ही तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि करीब 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय पुलिस, ट्रैफिक विभाग और दमकल कर्मियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
सूचना मिलने पर जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद अधिकारियों ने जिला अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना और बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बस सोनौली से चलकर शहर होते हुए दिल्ली के लिए गोंडा मार्ग की ओर जा रही थी। फुलवरिया चौराहे को पार करते समय ओवरब्रिज की दिशा से आ रहा ट्रक अचानक बस से टकरा गया। टक्कर के बाद बस सड़क किनारे खिसककर एक ट्रांसफार्मर से जा भिड़ी। इसी दौरान बिजली के तारों की चिंगारी से बस में आग लग गई, जो बढ़ते-बढ़ते ट्रक तक पहुंच गई।
कई यात्री आग की चपेट में आकर झुलस गए। राहत कार्य के दौरान दमकल कर्मियों ने पलटे ट्रक को सीधा कराया। उसके नीचे से एक का जला हुआ शव बरामद हुआ है, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। आशंका जताई जा रही है कि वह ट्रक में सवार व्यक्ति हो सकता है जो हादसे के बाद बाहर नहीं निकल पाया।


