9.9 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेशबरेली: हाईवे पर ट्रक ने ई-रिक्शा को रौंदा, चालक फरार, दो लोगों...

बरेली: हाईवे पर ट्रक ने ई-रिक्शा को रौंदा, चालक फरार, दो लोगों की मौत

राजश्री पेट्रोल पंप के पास भीषण दुर्घटना, दो की मौत, दो गंभीर घायल

बरेली जिले में गुरुवार सुबह घने कोहरे के चलते एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रिठौरा इलाके में राजश्री पेट्रोल पंप के पास हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा ट्रक के नीचे फंसकर पूरी तरह चकनाचूर हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद ट्रक चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, नवाबगंज क्षेत्र के यासीननगर निवासी हाशिम ई-रिक्शा चलाते थे और गुरुवार सुबह भोजीपुरा क्षेत्र के लाडपुर गांव काम पर जा रहे थे। उनके साथ ई-रिक्शा में रिछोला निवासी सलीम, नसरुद्दीन और रहीसद्दीन उर्फ मंझले सवार थे। सभी लोग बोरिंग का काम करते थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, राजश्री पेट्रोल पंप के पास ट्रक चालक यू-टर्न ले रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे ई-रिक्शा को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। चालक ने समय रहते ट्रक नहीं रोका, जिससे ई-रिक्शा ट्रक के नीचे घिसटता चला गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर रिठौरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से ट्रक को हटवाया गया। इसके बाद ई-रिक्शा में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।

इस हादसे में ई-रिक्शा चालक हाशिम और सलीम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नसरुद्दीन और रहीसद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर्घटनास्थल पर सड़क निर्माण का काम चल रहा है और सुबह के समय कोहरा भी काफी घना था, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments