बरेली कॉलेज में परीक्षा के दौरान तनाव, गेस पेपर मिलने पर बुलानी पड़ी पुलिस
बरेली में रुहेलखंड विश्वविद्यालय के अंतर्गत आयोजित एलएलबी परीक्षा के पहले दिन ही बरेली कॉलेज में हंगामे की स्थिति बन गई। परीक्षा शुरू होने के कुछ ही देर बाद दो युवकों की गतिविधियों पर संदेह होने पर प्रॉक्टोरियल स्टाफ ने उन्हें रोका, जिसके बाद विवाद बढ़ गया।
एलएलबी की परीक्षा सुबह 11:30 बजे शुरू हुई थी। करीब 15 मिनट बाद दो युवक परीक्षा भवन में प्रवेश करने का प्रयास करते पाए गए। पूछताछ के दौरान दोनों का व्यवहार उग्र हो गया। सूचना मिलने पर जब चीफ प्रॉक्टर मौके पर पहुंचे तो कहासुनी और तेज हो गई। इसी दौरान चीफ प्रॉक्टर द्वारा एक छात्र को थप्पड़ मारने का आरोप है, जिसके बाद दोनों युवकों ने उनके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही अन्य शिक्षक भी वहां पहुंच गए। अफरा-तफरी के बीच एक युवक मौके से भाग निकला, जबकि दूसरे को पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर पकड़े गए युवक के पास से एलएलबी प्रथम सेमेस्टर के गेस पेपर बरामद हुए। कुछ देर बाद दूसरे युवक को भी हिरासत में ले लिया गया।
दोनों युवकों ने दावा किया कि वे एलएलबी के छात्र नहीं हैं और उस दिन उनका कोई पेपर भी नहीं था। एक ने खुद को बीएससी तृतीय वर्ष और दूसरे ने प्रथम सेमेस्टर का छात्र बताया। उनका कहना था कि वे प्रवेश पत्र में संशोधन कराने के लिए काफी देर से प्राचार्य का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान छात्रों द्वारा प्राचार्य के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने पर चीफ प्रॉक्टर डॉ. आलोक खरे ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस दोनों युवकों को श्यामगंज चौकी ले गई। बाद में माफी मांगने पर मामला शांत हो गया, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने दोनों का प्रवेश निरस्त करने के लिए विश्वविद्यालय को पत्र भेज दिया है।


