नए थाना प्रभारी की सक्रियता से चोरी का खुलासा, जेवरात और कैश बरामद

आगरा के बरहन थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर युवकों को दबोच लिया है। पकड़े गए आरोपियों से चोरी के जेवरात और 800 रुपये नकद बरामद हुए हैं। यह सफलता नए थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी के कार्यभार संभालने के कुछ ही दिनों बाद मिली है। 30 अगस्त को आंवलखेड़ा निवासी रनदीप सिंह ने घर से सोने-चांदी के जेवर, 10 हजार रुपये और अन्य सामान चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने शिकायत पर बीएनएस की धारा 305(ए) में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी।
23 नवंबर को थाना प्रभारियों के फेरबदल के पश्चात आशुतोष रघुवंशी को बरहन थाने की कमान सौंपी गई। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने चोरी की इस वारदात के खुलासे को प्राथमिकता देते हुए विशेष पुलिस टीमों का गठन किया। गठित टीमें क्षेत्र में लगातार निगरानी कर रही थीं, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि वारदात में शामिल युवक जमाल नगर भैंस के पुल के पास मौजूद हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर श्याम सुंदर और योगेश को गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से
- एक जोड़ी अंगूठी
- एक जोड़ी झाले
- दो पेंडल
- एक मंगलसूत्र
- एक जोड़ी टॉप्स (सभी पीली धातु)
- 800 रुपये नकद
बरामद हुए। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) भी जोड़ दी गई है। पूछताछ में दोनों युवकों ने अपराध स्वीकार कर लिया। गिरफ्तार युवक अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं—एक मथुरा जिले के थाना सुरीर से तथा दूसरा खंदौली थाना क्षेत्र का निवासी है। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी के साथ एसआई सचिन कुमार, एसआई अनुज कुमार तथा एसओजी और सर्विलांस सेल व बरहन थाने के कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।


