पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर बटेश्वर में आयोजित चार दिवसीय किसान मेला एवं मिलेट्स महोत्सव का रविवार को विधिवत समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पक्षालिका सिंह मौजूद रहीं। उन्होंने कृषि, वन एवं पशुपालन विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण कर किसानों से संवाद किया और प्राकृतिक खेती को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
समापन अवसर पर मेले में स्टॉल लगाने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। साथ ही किसान गिर्राज सिंह को कृषि यंत्र की चाबी भेंट कर प्रोत्साहित किया गया। विधायक ने अपने संबोधन में अटल बिहारी वाजपेयी को स्मरण करते हुए कहा कि उनकी विकासशील सोच को आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर प्रगति और समृद्धि की ओर बढ़ रहा है।
उन्होंने अटलजी के नाम पर बटेश्वर को कृषि मेले की सौगात देने के लिए कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही के प्रति आभार व्यक्त किया। मेले में उपनिदेशक कृषि मुकेश कुमार एवं जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार ने किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। कृषि वैज्ञानिक डॉ. राजेंद्र सिंह ने प्राकृतिक खेती के लाभों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में सलीम खां, भूपेंद्र शर्मा, गिरीश कुमार, रिंकू सक्सेना, शलभ सिसौदिया, अनिरुद्ध माधव, सच्चिदानंद दुबे, सर्वेश कुमार, डॉ. राजेश पाराशर, ब्लॉक प्रमुख लाल सिंह चौहान, भाजपा जिलामंत्री मानवेंद्र सिंह राठौड़, तहसीलदार संपूर्ण कुलश्रेष्ठ, बीडीओ नीरज तिवारी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


