9.9 C
Agra
Homeदेशबच्चों की संख्या वाले बयान पर सियासी संग्राम, विजय वडेट्टीवार का नवनीत...

बच्चों की संख्या वाले बयान पर सियासी संग्राम, विजय वडेट्टीवार का नवनीत राणा पर तंज

“दो-तीन बच्चे नवनीत राणा के घर छोड़ दीजिए” – हिंदुओं की जनसंख्या पर बयान से भड़के वडेट्टीवार

महाराष्ट्र की राजनीति में बच्चों की संख्या को लेकर दिए गए बयानों ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने पूर्व सांसद नवनीत राणा के बयान पर तीखा तंज कसा है। दरअसल, एक मौलवी के बयान के बाद नवनीत राणा ने कहा था कि हिंदुओं को भी तीन-चार बच्चे पैदा करने चाहिए। इसी बयान को लेकर विजय वडेट्टीवार ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर लोग तीन-चार बच्चे पैदा करें, तो उनमें से दो-तीन बच्चों की जिम्मेदारी नवनीत राणा को खुद उठानी चाहिए।
वडेट्टीवार ने कहा, “हिंदुओं को चार बच्चे करने चाहिए—इसका समर्थन किया जाना चाहिए। लेकिन उनमें से दो या तीन बच्चों को नवनीत राणा के घर छोड़ देना चाहिए और उनसे कहना चाहिए कि अब इनका पालन-पोषण आप कीजिए।”

उद्धव-राज की संभावित जोड़ी पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया

उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के एक साथ आने की चर्चाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए विजय वडेट्टीवार ने कहा कि दो भाइयों का साथ आना खुशी की बात है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस का रुख इस गठजोड़ से प्रभावित नहीं होगा। उनका कहना था कि कांग्रेस पहले भी उद्धव ठाकरे और शरद पवार के साथ गठबंधन में थी, आज भी है और आगे भी रहेगी। हालांकि, राज ठाकरे की एंट्री के बाद कांग्रेस ने यह तय किया है कि वह कई जगहों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी।

स्थानीय स्तर पर गठबंधन पर मंथन जारी

जब उनसे पूछा गया कि जिन महानगरपालिकाओं में उद्धव ठाकरे और मनसे का गठबंधन नहीं है, वहां कांग्रेस का क्या रुख रहेगा—तो वडेट्टीवार ने बताया कि इस पर स्थानीय स्तर पर बातचीत चल रही है। कई नगर निगम क्षेत्रों में कांग्रेस और उद्धव गुट के बीच तालमेल बनता हुआ दिखाई दे रहा है।

बैनर विवाद पर बीजेपी पर हमला

मुंबई में लगे “उत्तर भारतीय बाटोगे तो पिटोगे” जैसे बैनरों पर प्रतिक्रिया देते हुए वडेट्टीवार ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस तरह के नारे समाज को बांटने का काम करते हैं और इनके पीछे केवल राजनीतिक स्वार्थ छिपा होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह की बैनरबाजी से दो समाजों और धर्मों के बीच दूरी बढ़ाने की कोशिश की जा रही है, जो पूरी तरह गलत है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments