22.6 C
Agra
Homeदेश‘बंगाल में बेरहम सरकार को विदा करना जरूरी’ — मालदा रैली में...

‘बंगाल में बेरहम सरकार को विदा करना जरूरी’ — मालदा रैली में बोले पीएम मोदी

पूर्वी भारत में भाजपा का बढ़ता दबदबा, मालदा से पीएम मोदी का विपक्ष पर वार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में आयोजित जनसभा में राज्य की सत्तारूढ़ सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक पूर्वी भारत की राजनीति उन दलों के हाथों में रही, जो समाज को बांटने का काम करते थे, लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी ने इन क्षेत्रों को उस राजनीति से मुक्त किया है।

पूर्वी भारत में भाजपा का विस्तार

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि ओडिशा में पहली बार भाजपा की सरकार बनी है, जबकि त्रिपुरा और असम जैसे राज्यों ने लगातार भाजपा पर भरोसा जताया है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर एनडीए गठबंधन को जनादेश देकर विकास की राजनीति को समर्थन दिया है।

आयुष्मान भारत पर ममता सरकार को घेरा

पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में केवल बंगाल ही ऐसा राज्य है जहां आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार राज्य के गरीबों को इस योजना का लाभ नहीं लेने दे रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसी असंवेदनशील सरकार को सत्ता से हटाना जरूरी है।

नगर निकाय चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत

प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के हालिया शहरी निकाय चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि मुंबई की बृहन्मुंबई महानगरपालिका में पहली बार भाजपा को रिकॉर्ड जीत मिली है। इसके अलावा केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में भी भाजपा का मेयर बनना पार्टी के बढ़ते जनाधार का संकेत है।

भाजपा पर बढ़ता युवा भरोसा

पीएम मोदी ने कहा कि जिन इलाकों में कभी भाजपा की जीत की कल्पना भी नहीं की जाती थी, वहां आज पार्टी को व्यापक समर्थन मिल रहा है। उनके मुताबिक यह इस बात का प्रमाण है कि देश की Gen Z और युवा वर्ग भाजपा के विकास मॉडल पर मजबूत विश्वास जता रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments