पिता की मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारी संभाल रहा था विशाल, अब घर लौटी सिर्फ उसकी लाश

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। सहजनवां थाना क्षेत्र के जोगिया कोल कटाई टीकर रोड के पास बुधवार सुबह एक 26 वर्षीय युवक का शव गेहूं के खेत में मिला। मृतक की पहचान विशाल यादव के रूप में हुई है। शव की हालत और घटनास्थल के हालात देखकर यह साफ प्रतीत होता है कि युवक ने आखिरी समय तक अपनी जान बचाने की कोशिश की थी।
खेत में संघर्ष के निशान, सिर पर गंभीर चोट
विशाल का शव मिट्टी से सना हुआ था। सिर पर किसी भारी वस्तु से किए गए हमले के गहरे निशान थे और चेहरे पर खून लगा हुआ था। खेत में बिखरी मिट्टी और पैरों के निशानों से पुलिस को आशंका है कि युवक को जिंदा हालत में वहां लाया गया और उसके साथ जमकर मारपीट हुई। संघर्ष के दौरान ही हमलावरों ने सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
मोबाइल और बाइक की चाबी मिली
पुलिस ने शव की तलाशी ली तो उसकी जेब से एक मोबाइल फोन और बाइक की चाबी बरामद हुई। वहीं शव से कुछ दूरी पर उसकी चप्पलें और एक तौलिया भी पड़ा मिला। मोबाइल के जरिए ही पुलिस ने मृतक की पहचान की।
फोन कॉल के बाद घर से निकला था विशाल
परिजनों के मुताबिक, मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे विशाल घर पर खाना खा रहा था। तभी उसके फोन पर एक लड़की की कॉल आई। कॉल आते ही वह खाना छोड़कर बाहर चला गया और मां से कहा कि थोड़ी देर में लौट आएगा। लेकिन पूरी रात वह घर नहीं लौटा। अगले दिन सुबह खेत में उसकी लाश मिलने की सूचना मिली।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
विशाल मुंबई में कार पेंट और पॉलिश का काम करता था और परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उसी पर थी। करीब डेढ़ महीने पहले उसके पिता प्रकाश यादव का निधन हो गया था, जिसके कारण वह मुंबई से गांव आया था। पिता के क्रिया-कर्म के बाद उसे दो दिन में वापस काम पर लौटना था, लेकिन इसी बीच उसकी शादी की बात चल रही थी। लड़की देखने का कार्यक्रम तय था, इसी वजह से वह गांव में रुका हुआ था। शादी तय होने के बाद मुंबई लौटने की योजना थी, मगर उससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई। मां शकुंतला देवी और छोटे भाई छोटू का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार इस घटना से पूरी तरह टूट चुका है।
पुलिस का बयान
पुलिस के अनुसार, 24 दिसंबर की सुबह खेत में शव मिलने की सूचना पर कार्रवाई की गई। परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


