बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेता और फिल्ममेकर संजय खान की पत्नी जरीन कतरक खान का 81 वर्ष की उम्र में शुक्रवार, 7 नवंबर की सुबह मुंबई स्थित उनके निवास पर निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रही थीं। परिवार के नजदीकी सूत्रों के मुताबिक, जरीन को अचानक कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके चलते उन्होंने अंतिम सांस ली। इस खबर के बाद खान परिवार के घर में शोक का माहौल है। जरीन कतरक अपने पीछे पति संजय खान और चार बच्चों — सुजैन खान, सिमोन अरोड़ा, फराह अली खान और जायद खान — को छोड़ गई हैं।

जरीन कतरक: मॉडलिंग से लेकर फिल्मों तक का शानदार सफर
1960 और 1970 के दशक में जरीन कतरक एक लोकप्रिय मॉडल, अभिनेत्री और इंटीरियर डिजाइनर के रूप में जानी जाती थीं। उनकी सादगी, गरिमा और स्टाइल ने उन्हें उस दौर की प्रमुख हस्तियों में शामिल किया। उन्होंने हिंदी सिनेमा में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई — विशेष रूप से देव आनंद के साथ फिल्म ‘तेरे घर के सामने’ (1963) में उनकी अदाकारी को आज भी याद किया जाता है। इसके अलावा, उन्होंने फिल्म ‘एक फूल दो माली’ में कॉस्ट्यूम डिजाइनर के रूप में भी काम किया, जिससे उनके रचनात्मक कौशल की झलक मिली।
संजय खान से शादी ने बटोरी थीं सुर्खियां
जरीन कतरक ने साल 1966 में अभिनेता-संशोधित संजय खान से विवाह किया था। यह जोड़ी उस दौर में फिल्म जगत की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक रही। परिवारिक जीवन के साथ उन्होंने हमेशा एक गरिमामयी छवि बनाए रखी। पिछले जुलाई 2025 में उन्होंने अपने परिवार के साथ अपना 81वां जन्मदिन मनाया था।
फिल्म जगत में शोक की लहर
जरीन कतरक के निधन की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म इंडस्ट्री के सितारे और फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वायरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए उनकी मौत की पुष्टि की और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।


