23.5 C
Agra
Homeमनोरंजनफिनाले से पहले बड़ा ट्विस्ट—कुनिका और मालती पर संकट के बादल

फिनाले से पहले बड़ा ट्विस्ट—कुनिका और मालती पर संकट के बादल

बिग बॉस 19: दो कंटेस्टेंट्स की होगी छुट्टी, सलमान की नजर में आए अमाल मलिक

बिग बॉस 19 का यह सप्ताह भावनाओं, मस्ती और ड्रामा से भरपूर रहा। फैमिली वीक के दौरान घरवालों से मिलने उनके प्रियजन आए और सभी को उनके गेम, मज़बूती और गलतियों पर खुलकर फीडबैक दिया। पूरे हफ्ते घर में भावुक, मजेदार और हल्के-फुल्के पल देखने को मिले। लेकिन अब परिवार वाले जा चुके हैं और माहौल फिर से टेंशन भरा होने वाला है—क्योंकि आ गया है वीकेंड का वार

सलमान खान एक बार फिर कंटेस्टेंट्स को रियलिटी चेक देने के मूड में नज़र आएंगे। इसी बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि इस हफ्ते किसका बिग बॉस का सफर खत्म होगा। फिनाले बस दो हफ्ते दूर है और इसी वजह से चर्चाएं तेज हैं कि इस बार एक नहीं, बल्कि दो प्रतियोगी घर से बेघर हो सकते हैं।

डबल एविक्शन की चर्चाएँ तेज

ग्रैंड फिनाले से पहले के इन आखिरी हफ्तों में कयास लगाए जा रहे हैं कि मेकर्स दो सदस्यों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। हालांकि चैनल की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर चल रहे वोटिंग ट्रेंड की मानें तो कुनिका सदानंद, मालती चाहर और तान्या मित्तल निचले पायदान पर बताए जा रहे हैं। कई बिग बॉस अपडेट पेजेज पर दावा किया गया है कि कुनिका सदानंद इस हफ्ते घर से बाहर हो चुकी हैं। वहीं मालती चाहर का भी नाम एविक्शन लिस्ट में गूंज रहा है। फैंस की भी इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं—कुछ लोग कुनिका के आउट होने से खुश दिखे, तो कुछ का मानना है कि इस हफ्ते तान्या या फरहाना को बाहर होना चाहिए था।

सलमान खान फटकारेंगे अमाल मलिक को

वहीं दूसरी ओर वीकेंड का वार में अमाल मलिक को कड़ा सुनने को मिलेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान उनसे बेहद नाराज़ हैं। पिछले हफ्ते अमाल ने गौरव के कैप्टन बनने पर बिग बॉस को खूब लताड़ लगाई थी और शो को बायस्ड तक कह दिया था। उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि वह शो में रहें या जाएँ। सूत्र बताते हैं कि वीकेंड एपिसोड के दौरान अमाल की रोहित शेट्टी से भी बहस हो गई थी, जिसके बाद अब सलमान उन्हें जमकर क्लास लगाने वाले हैं और यहां तक कहेंगे कि अगर वह होते तो अमाल को शो से निकलवा देते।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments