19.9 C
Agra
Homeआगराफतेहाबाद में OTS योजना को मिला जबरदस्त समर्थन, पहले दिन 18 लाख...

फतेहाबाद में OTS योजना को मिला जबरदस्त समर्थन, पहले दिन 18 लाख रुपये का संग्रह

आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में शुरू की गई एकमुश्त समाधान योजना (OTS) को उपभोक्ताओं से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। योजना के पहले ही दिन लगभग 150 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराते हुए 18 लाख रुपये बिजली विभाग के खाते में जमा कराए।

विद्युत वितरण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कटियार ने जानकारी दी कि उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए पूरे क्षेत्र के 26 बिजली स्टेशनों पर विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। इन कैंपों में बिजली बिल से जुड़ी हर समस्या का निस्तारण मौके पर ही किया जा रहा है, ताकि उपभोक्ताओं को कहीं भटकना न पड़े।

उन्होंने बताया कि दिसंबर माह में योजना का लाभ सबसे अधिक है। इस दौरान उपभोक्ताओं को बकाया राशि पर 100 प्रतिशत ब्याज माफी के साथ-साथ मूल धन पर 25 प्रतिशत तक की अतिरिक्त छूट दी जा रही है। यह सुविधा बिजली चोरी से संबंधित मामलों में भी लागू है।

कटियार ने सभी बकाएदार उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस सुनहरे मौके का लाभ उठाकर अपने लंबित बिलों का भुगतान जरूर कराएं। उनके अनुसार, योजना का लाभ न केवल उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत देगा बल्कि क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने में भी मददगार साबित होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments