फतेहाबाद ब्लॉक में शुक्रवार को विकास योजनाओं और सरकारी कार्यक्रमों की प्रगति पर मंथन के लिए महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) रजत कुशवाहा ने की। बैठक में फैमिली आईडी, विकसित उत्तर प्रदेश 2047 फीडबैक तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई। संचारी रोग नियंत्रण अभियान की स्थिति संतोषजनक न पाए जाने पर बीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए।

उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से संबंधित सभी आवेदनों के अनिवार्य सत्यापन पर जोर देते हुए स्पष्ट किया कि योजना का लाभ केवल पात्र लाभार्थियों तक ही पहुँचना चाहिए। साथ ही, मनरेगा के सभी श्रमिकों की केवाईसी प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में ब्लॉक की सभी गौशालाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़कर वर्मी कम्पोस्ट और गोबर आधारित उत्पादों को बढ़ावा देने पर सहमति बनी। गौशालाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया। इन कैमरों की निगरानी विकास भवन स्थित कंट्रोल रूम से की जाएगी और जल्द ही कैमरों को कंट्रोल रूम से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू होगी।
सर्दी के मौसम को देखते हुए गौशालाओं में त्रिपाल और अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए, ताकि गोवंशीय पशुओं को ठंड से सुरक्षा मिल सके। बैठक में उपमुख्य पशु-चिकित्साधिकारी डॉ. यशवंत सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉ. उदय प्रताप सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी शेष बहादुर सरोज, एडीओ आईएसबी एम.पी. सिंह, एडीओ पंचायत नरेंद्र पाल सिंह सहित सभी सचिव मौजूद रहे।


