फतेहाबाद के हजारों उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिलों से राहत मिलने जा रही है। सरकार ने घोषणा की है कि 1 दिसंबर 2025 से “बिजली बिल राहत योजना” शुरू की जाएगी, जिसके तहत लंबित बिलों का भुगतान आसान बनाया जाएगा। इस योजना से जिले के 30,384 उपभोक्ताओं को लाभ होने की उम्मीद है।

योजना को तीन चरणों में लागू किया जाएगा—
पहला चरण: 1 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक पंजीकरण कराने पर उपभोक्ताओं को मूलधन पर 25% की छूट मिलेगी।
दूसरा चरण: 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक पंजीकरण कराने वालों को 20% राहत दी जाएगी।
तीसरा चरण: 1 फरवरी से 28 फरवरी 2026 तक पंजीकरण करने वाले उपभोक्ताओं को 15% की छूट का लाभ मिलेगा।
यह योजना न सिर्फ 1 किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए है, बल्कि 1 किलोवाट से अधिक की लोड वाले वाणिज्यिक उपभोक्ताओं पर भी लागू रहेगी।
बिजली चोरी से जुड़े मामलों पर भी राहत
जिन उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी के मामले चल रहे हैं, वे भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्हें अपने केस से संबंधित मूलधन का कम से कम 10% भुगतान विभागीय कैश काउंटर पर करना होगा।
इसके अलावा, यह योजना उन उपभोक्ताओं पर भी लागू होती है, जिन्होंने अब तक कभी बिजली बिल नहीं भरा और जिनका कनेक्शन मार्च 2025 से पहले का है। वहीं, जो उपभोक्ता 31 मार्च 2025 से पहले कोई बिल जमा कर चुके हैं, वे भी पात्र माने जाएंगे।
फतेहाबाद के आंकड़े
विभाग के अनुसार, क्षेत्र में कुल 73,464 बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें 30,239 उपभोक्ताओं पर लगभग 48 करोड़ रुपए का बकाया है, जबकि 24,168 अन्य उपभोक्ताओं पर 31 लाख रुपए की देनदारी है।


