23.9 C
Agra
Homeआगराफतेहाबाद मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, पांच गंभीर

फतेहाबाद मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, पांच गंभीर

आगरा के फतेहाबाद रोड पर थाना बमरौली कटारा क्षेत्र के नौमील गांव के पास मंगलवार सुबह करीब 9 बजे एक टूरिस्ट बस और सवारियों से भरे ऑटो की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक के पास बैठे दो यात्री वाहन में फंस गए, जबकि पीछे बैठे अन्य लोग उछलकर सड़क पर जा गिरे।

घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद फंसे घायलों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भिजवाया। हादसे में पूरनपुरा (पिनाहट) निवासी राजू (55) और मोनी बाबा उर्फ जगदीश चंद्र (75) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मिथुन (22), शिवम शर्मा (21), रोहित (27), रश्मि देवी (36) और ऋषि (32) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इनमें शिवम की हालत नाजुक बताई जा रही है।

हादसे के बाद बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, हालांकि पुलिस ने बस को डौकी क्षेत्र से जब्त कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बंसल ट्रैवल्स की बस ट्रांसपोर्ट नगर से पर्यटकों को बटेश्वर मंदिर दर्शन कराने जा रही थी। इसी दौरान फतेहाबाद की ओर से आ रहा ऑटो सामने से बस से टकरा गया। टक्कर में ऑटो का अगला हिस्सा पूरी तरह दब गया, जिससे अंदर बैठे यात्री बुरी तरह फंस गए।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया और दोषी चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की। जाम के चलते वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने बमरौली कटारा चौराहे से ट्रैफिक डायवर्ट कर हालात संभाले। लगभग आधे घंटे बाद पुलिस के आश्वासन पर जाम खुल सका।

सूचना मिलने पर चार थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। सपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की। डीसीपी पूर्वी अभिषेक कुमार अग्रवाल ने घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए और ऑटो में तय सीमा से अधिक सवारी बैठाने पर कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया। थानाध्यक्ष बमरौली कटारा हरीश कुमार शर्मा ने बताया कि क्षतिग्रस्त ऑटो थाने में खड़ा कराया गया है। मृतकों के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments