
बिजनौर के थाना चांदपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमालुदीनपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव निवासी अंशु (21) और शिवानी (18) के शव रविवार सुबह गांव के पास स्थित शहतूत के पेड़ से लटके मिले। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग के चलते की गई सामूहिक आत्महत्या का बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार रविवार सुबह जंगल की ओर गए दो किशोरों की अचानक पेड़ पर नजर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाया कि वहां कोई भूत लटका हुआ है। ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए—पेड़ पर गांव के ही युवक-युवती के शव झूल रहे थे। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे एएसपी देहात प्रकाश कुमार और चांदपुर पुलिस ने शवों को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
शादी का दबाव बना वजह
पुलिस के अनुसार अंशु और शिवानी एक-दूसरे से प्रेम करते थे, लेकिन शिवानी के परिजन उसकी शादी किसी अन्य युवक से तय कर चुके थे। बीते दिनों लड़का पक्ष शिवानी को देखने गया था और सोमवार को गोदभराई की रस्म की तैयारी भी चल रही थी। इसी मानसिक तनाव के चलते दोनों ने शनिवार रात घर से निकलकर जान देने का फैसला कर लिया।
साधारण परिवार से थे दोनों
मृतक युवक अंशु स्नातक का छात्र था और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था। उसके पिता रवि कुमार खेती और मजदूरी से परिवार चलाते हैं। अंशु के दो भाई हैं, जिनमें बड़ा भाई निजी नौकरी करता है।
उधर, शिवानी पढ़ाई छोड़ चुकी थी और उसका परिवार भी आर्थिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है। उसके पिता रामबीर सिंह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। बेटी की मौत के बाद वह सदमे में हैं और रोते-बिलखते हुए किसी से बात करने की स्थिति में नहीं हैं।
ग्रामीणों में शोक
ग्रामीणों ने बताया कि अंशु शांति स्वभाव का युवक था, जो अधिकतर पढ़ाई में व्यस्त रहता था और कम ही बाहर निकलता था। किसी को अंदाजा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा।
जिले में लगातार हो रही ऐसी घटनाएं
बीते कुछ दिनों में जिले में प्रेम प्रसंग के कारण जान गंवाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इससे पहले शनिवार को धामपुर क्षेत्र में एक युवक और उसकी प्रेमिका ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। वहीं, 2 नवंबर को लक्खीवाला के पास आम के बाग में एक 19 वर्षीय युवक और उसकी नाबालिग प्रेमिका के शव फंदे से झूलते मिले थे। इन घटनाओं ने समाज और परिवार दोनों को झकझोर कर रख दिया है।
पुलिस का बयान
एएसपी देहात प्रकाश कुमार ने कहा — “युवक और युवती के बीच प्रेम संबंध था। लड़की का रिश्ता कहीं और तय होने की जानकारी से दोनों आहत थे। इसी कारण दोनों ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”


