वृंदावन में आध्यात्म और हास्य का संगम, प्रेमानंद जी संग दिखे राजपाल यादव
वृंदावन स्थित आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज का आश्रम सिर्फ शांति और भक्ति के लिए ही नहीं, बल्कि खास मुलाकातों के लिए भी सुर्खियों में रहता है। अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, बादशाह, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा जैसे कई सेलेब्स पहले ही यहां आशीर्वाद लेने पहुंच चुके हैं। अब इस लिस्ट में कॉमेडी स्टार राजपाल यादव का नाम भी जुड़ गया है, जिनकी हालिया यात्रा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
आश्रम के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किए गए वीडियो में राजपाल यादव और प्रेमानंद जी महाराज के बीच बेहद दिलचस्प बातचीत देखने को मिल रही है। इस मुलाकात में जहां आध्यात्म की बातें हुईं, वहीं राजपाल की चिर-परिचित कॉमिक टाइमिंग ने माहौल को हल्का-फुल्का और खुशनुमा बना दिया।
वीडियो की शुरुआत में महाराज जी ने राजपाल का आत्मीय स्वागत करते हुए हालचाल पूछा। इस पर अभिनेता मुस्कराते हुए बोले, “आज ठीक हूं।”
बस इसी छोटे से जवाब के साथ बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और माहौल हंसी-मज़ाक से भर गया।
कुछ देर बाद भावुक होते हुए राजपाल बोले, “बहुत कुछ कहना चाहता हूं, लेकिन शब्द नहीं मिल रहे। सोचा था आपसे दिल की बहुत सारी बातें शेयर करूंगा।”
यह सुनकर कुछ पल के लिए सन्नाटा छा गया, जिसमें दोनों के बीच का सादगी भरा सम्मान साफ झलक रहा था।
इसके बाद राजपाल ने अपने खास अंदाज़ में खुद को भगवान श्रीकृष्ण के भक्तों में से एक ‘मनसुखा’ बताते हुए मज़ाक किया। उन्होंने कहा, “द्वापर युग हुआ था, कृष्ण जी थे… और लगता है मनसुखा मैं ही था।” उनकी बात सुनते ही महाराज जी ठहाका मारकर हंस पड़े और वहां मौजूद लोगों का माहौल भी खिल उठा।
महाराज जी ने राजपाल की तारीफ़ करते हुए कहा, “तुम पूरे देश को हंसाते हो, लोगों का मनोरंजन करते हो, इसे बनाए रखना।”
इसके जवाब में अभिनेता ने बताया कि वह लोगों को खुश देखना चाहते हैं और यही सोच उन्हें आगे बढ़ाती है।
राजपाल यादव का करियर भी हंसी और यादगार किरदारों से भरा रहा है। भूल भुलैया, ढोल, हंगामा, चुप चुप के, फिर हेरा फेरी, भागम भाग जैसी फिल्मों में उनकी कॉमिक भूमिकाएं आज भी लोगों की ज़ुबान पर हैं। हाल ही में वे चंदू चैंपियन, भूल भुलैया 3, बेबी जॉन और इंटरोगेशन में नज़र आए, जबकि जल्द ही उन्हें अक्षय कुमार के साथ ‘भूत बांग्ला’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ जैसी फिल्मों में देखा जाएगा। आध्यात्म और हास्य के संगम वाली यह मुलाकात फैंस के दिल जीत रही है और सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रही है।


