शाहजहांपुर में अमानवीय बर्ताव का आरोप, घायल युवक अस्पताल में भर्ती

शाहजहांपुर के परौर इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां ओबीसी समुदाय के एक युवक ने ग्राम प्रधान के पति पर पुरानी रंजिश के चलते बेरहमी से पिटाई करने और जूते में पेशाब भरकर पिलाने का आरोप लगाया है। युवक दो दिन तक भय के कारण चुप रहा, लेकिन सोमवार को घटना सार्वजनिक की गई। पीड़ित की पत्नी ने थाने में तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले की जांच करने का जिम्मा एसपी ने सीओ जलालाबाद को सौंपा है। हालांकि पुलिस ने पीड़ित को पेशाब पिलाने वाली बात से इंकार किया है।
गाय खोलने से शुरू हुआ विवाद
महिला के अनुसार 14 नवंबर की सुबह करीब 9 बजे ग्राम प्रधान के पति ने गोशाला की गायों को खोलकर उनके घर की ओर दौड़ा दिया। एक गाय उनके घर में भी घुस गई, जिसके बाद पति ने आपत्ति जताई। आरोप है कि प्रधान के पति ने धमकाते हुए कहा कि गायें खुली ही रहेंगी, कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। पीड़ित ने इस घटना की सूचना 1076 हेल्पलाइन पर दी, जिसके बाद पीआरवी टीम मौके पर पहुंची और मामला शांत कर दिया गया।
अगले दिन खेत पर हमला का आरोप
15 नवंबर को शाम करीब 4 बजे जब युवक खेत में आलू लगा रहा था, तभी प्रधान का पति और कुछ अन्य लोग लाठी-डंडों के साथ वहां पहुंचे। महिला का कहना है कि सभी ने मिलकर उसके पति की पिटाई की और अमानवीय व्यवहार करते हुए जूते में पेशाब डालकर पिलाया। महिला का आरोप यह भी है कि उसे रोकने पर उसके साथ छेड़छाड़ की गई और जमीन पर धक्का देकर गिराया गया, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं। बाद में थाने जाते समय भी आरोपियों ने रास्ते में बदसलूकी और गाली-गलौज की। घायल युवक को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पुलिस की प्रतिक्रिया
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना पर पीआरवी मौके पर भेजी गई थी और पीड़ित की पत्नी का वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया था। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मुकदमा दर्ज करने पर निर्णय लिया जाएगा। – राजेश द्विवेदी, एसपी शाहजहांपुर


