22.6 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेशप्रदेश में कोहरे का कहर: धूप की देरी से बढ़ी गलन, कई...

प्रदेश में कोहरे का कहर: धूप की देरी से बढ़ी गलन, कई जिलों में शून्य दृश्यता और 4 डिग्री तक लुढ़का पारा

प्रदेश में लगातार बढ़ते कोहरे और सूरज की देरी से मौजूदगी ने ठंड का असर और तेज कर दिया है। सुबह के समय ठिठुरन और शाम को गलन लोगों को बेहाल कर रही है। मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में कोहरा और घना होगा, जिससे सामान्य जनजीवन पर असर पड़ सकता है। सुबह के वक्त कई इलाकों में घना कोहरा छाए रहने के कारण दृश्यता बेहद कम दर्ज की गई। कुछ जिलों में तो हालात ऐसे रहे कि सामने कुछ भी दिखाई नहीं दिया। ठंड का असर इस कदर बढ़ा कि कई जगह न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

तापमान में हल्की बढ़त, लेकिन ठंड बरकरार

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार भले ही कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि देखी गई हो, लेकिन कोहरे और धूप की कमी के कारण ठंड का एहसास कम नहीं हुआ। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहेगा, मगर प्रदेश के करीब 75 प्रतिशत हिस्से में घना कोहरा छाया रहेगा। जहां धूप देर से निकलेगी, वहां ठंड ज्यादा परेशान करेगी।

कई जिलों में शून्य दृश्यता

सुबह के समय मुरादाबाद, प्रयागराज, श्रावस्ती और बरेली में दृश्यता शून्य दर्ज की गई। वहीं हरदोई में 30 मीटर, फतेहगढ़ और बहराइच में 40 मीटर तक ही दिखाई दिया।
अलीगढ़, मुजफ्फरनगर और मेरठ में दृश्यता लगभग 50 मीटर रही।

सबसे ठंडे जिले

मौसम विभाग के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान हरदोई, कानपुर, नजीबाबाद, अयोध्या और बिजनौर में 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
इसके अलावा मुजफ्फरनगर में 4.1, मुरादाबाद में 4.2, अलीगढ़ में 4.4 और बरेली में 4.8 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।
राजधानी लखनऊ में पारा 5.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

इन जिलों में अत्यंत घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, हापुड़, अमरोहा, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं समेत कई जिलों में अत्यंत घना कोहरा रहने की चेतावनी जारी की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments