9.9 C
Agra
Homeआगरापुलिस वर्दी का खौफ खत्म, बदमाश बनकर उतरे नकली पुलिसवाले

पुलिस वर्दी का खौफ खत्म, बदमाश बनकर उतरे नकली पुलिसवाले

रेलवे जंक्शन पर चांदी व्यापारी से लूट, पुलिस वर्दी में आए बदमाश

मथुरा में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब वे पुलिस की वर्दी पहनकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। सोमवार देर रात मथुरा जंक्शन पर मध्य प्रदेश से लौट रहे एक चांदी व्यापारी को निशाना बनाते हुए बदमाशों ने अपहरण की कोशिश की। जब व्यापारी ने विरोध किया तो आरोपी करीब सात लाख रुपये की चांदी और सात हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। पीड़ित योगेश कुमार हाथरस जिले के सादाबाद थाना क्षेत्र के गोपुरा गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि वे 4 जनवरी को व्यापार के सिलसिले में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा गए थे। वहां चांदी की पायल बेचने के बाद वे 3 किलो 282 ग्राम कच्ची चांदी और 7500 रुपये नकद लेकर पातालकोट एक्सप्रेस से मथुरा लौट रहे थे।

सोमवार रात करीब ढाई बजे जब वे स्टेशन के गेट नंबर तीन से बाहर निकलकर ऑटो स्टैंड की ओर जा रहे थे, तभी पास खड़ी नीले रंग की बलेनो कार के पास पुलिस वर्दी में मौजूद दो युवकों ने उन्हें रोक लिया। आरोपियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और गांजा बेचने का झूठा आरोप लगाते हुए चांदी व नकदी से भरा बैग छीन लिया। विरोध करने पर दोनों मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। इस संबंध में श्लोक कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन विशेष टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही उन्हें पकड़कर जेल भेजा जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments